Thursday 28 April 2016

मोदी इफ़ेक्ट:😢😊 भाग: 01.

01.
अगर आप एक भ्रष्ट अधिकारी हैं तो मोदी जी से घृणा कीजिये। क्योंकि आपकी हराम की कमाई की आवक में पहले से भारी कमी आई है।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

02.
अगर आपमें बिना मेहनत के हराम की कमाई खाने की आदत है तो मोदीयुग में आपके लिए अच्छे दिन नहीं बल्कि बुरे दिन आ गए है।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

03.
अगर आप 2014 से पहले मजे में थे, तो अब 2014 के बाद सजा तो मिलनी ही है और अगर आप 2014 से पहले दुखी थे तो अब आपके सुखी होने के दिन आ गए है।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

04.
2014 के बाद अच्छे दिन उन्ही के आये है जो देशभक्त है और जिनको मुफ्तखोरी से सख्त नफरत है। क्योकि मोदी जी ने पहले ही कहा था कि "ना मै खाऊंगा और ना किसी को खाने दुंगा।" इसका सीधा मतलब रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार से था।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

05.
2014 के पहले जिसने भी लोगों को लूटकर, बेवकूफ बनाकर अपना उल्लू सीधा किया था। उनके तो हरगिज अच्छे दिन कभी नहीं आ सकते।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

06.
किंगफिशर के चेयरमैन विजय माल्या जैसे भगोडों के लिए तो 2014 के बाद अच्छे दिनों की बजाय बुरे दिन शुरू हो गए।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

07.
भारत के इतिहास में पहली बार इतने कम समय में इतना अधिक कर्ज कम हुआ। मोदी जी ने करीब दो साल में ही विदेशी-कर्ज में से 370 अरब रूपये कम कर दिए।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

08.
2014 के बाद देशद्रोहियों का पर्दाफाश हो रहा है, जो कि 60 सालों में कभी नहीं हुआ।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

09.
पाकिस्तान को अपनी ओखात 2014 के बाद बखूबी पता चल गयी।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

10.
2014 के बाद पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंगन के जवाब में बिरयानी की जगह गोलियां खिलाई जा रही है।
#यहीमोदी-इफ़ेक्टहै।😢😊

के द्वारा लिखा गया:
श्री पी. सी. सिंघवी,
कड़ियाँ।

No comments: