Sunday 10 September 2017

जब सभी धर्मों और सम्प्रदायों में गुरुदेव के आदेश का पालन होता है, तो अपने सम्प्रदाय में क्यों नहीं? भाग 02.

भाग 01 से आगे...
आपको गुरुदेव श्री सौभाग्य मुनि जी म. सा. के एक सुप्रसिध्द अनमोल वचन के बारे में तो जानकारी होगी ही और वह आपको कही न कही देखने-पढने को भी मिल जाएगा। वह है...
"जनम, मरण, परण सस्ता होना चाहिए,
क्योंकि यह सबके घर में होता है।"

क्या आप मुझे यह बता सकते है कि इसका पालन कितने घरों में हो रहा है?
क्या आप मुझे बता सकते है कि इसका पालन अभी तक क्यों नहीं हुआ?
क्या आप मुझे बता सकते है कि क्या इसका पालन आज की जरूरत नहीं है?

अगर इनके उत्तर आपको नहीं मिले तो आप समझ लेना कि हमारे समाज द्वारा गुरुदेव का कितना अनादर हो रहा है? और यदि आपको इनके उत्तर मिल जाए, तो मैं भी जानना चाहूंगा।

अब हम इस बात को कुछ उदाहरणों द्वारा समझने का प्रयत्न करेंगे। जिसमें सबसे पहला उदाहरण आता है अपने ही समाज के एक सम्प्रदाय "तेरापंथ समाज" का।

जैसा कि आप सभी महानुभवों को तो पता ही है कि तेरापंथ सम्प्रदाय के आचार्य श्री महाश्रमण जी म. सा. ने दिनांक 27 अगस्त, 2017 को राजरहाट (कोलकत्ता) में क्षमापना दिवस कार्यक्रम के दौरान अपने मन की बात को फरमाते हुए कहा कि "मैं चाहता हूँ कि संवत्सरी एक हो और इसके लिए वर्धमान श्रमण संघ सम्प्रदाय के आचार्य श्री शिवमुनि जी म. सा. और साधु मार्गी सम्प्रदाय के आचार्य श्री रामलाल जी म. सा. आपस में विचार-विमर्श कर जो भी तिथि हमें सुजाएँगे, वह तेरापंथ सम्प्रदाय को मंजूर होगी।"

और आपको यह जानकर बड़ा ही आश्चर्य होगा कि तेरापंथ सम्प्रदाय के किसी श्रावक ने इस गुरुआज्ञा का विरोध नहीं किया। जबकि आपको जानकारी हो तो पहले तेरापंथ सम्प्रदाय तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति में था और कई सालों से यह मुद्दा लटका हुआ है। लेकिन गुरुआज्ञा के आगे सभी नतमस्तक हो गए और सभी ने अपना अहम त्याग कर इस बात को स्वीकार भी कर लिया।

(तो क्या ऐसा श्रमण संघ सम्प्रदाय में नहीं हो सकता?)

दूसरा उदाहरण आप मुस्लिम धर्म का ले सकते है। आपको जानकारी हो तो मुस्लिम धर्म में बड़े धर्मगुरु (जिन्हें मौलाना कहा जाता है) किसी भी नियम को लेकर एक "फतवा" जारी करते है। जो पूरी दुनिया के मुस्लिम धर्म के अनुयायी बड़ी ही श्रद्धा से मानते है और वो भी बिना किसी विरोध के। फिर चाहे उस नियम से अनुयायी परेशान ही क्यों न हो? पर उसका विरोध कभी नहीं करते।

और एक तरफ हम है कि गुरुदेव हमारे फायदे के लिए कुछ फरमाते है, जिस पर हम ध्यान नहीं देते।

मेरे मन में कुछ सवाल है, जिनके उत्तर आपके अंतस में बसे है। कृपया उन्हें मुझ तक पहुंचाने की कृपा करें। यह सवाल कुछ इस प्रकार है....
01. क्या हमारे गुरुदेव श्रमण संघीय महामंत्री श्री सौभाग्य मुनि जी म. सा. ने आज तक ऐसा कोई आदेश दिया, जिसका समाजहित में कोई मूल्य ना हो?

02. क्या गुरुदेव ने अपना कोई आदेश हमारे ऊपर जबरदस्ती थोपने की कोशिश की?

03. क्या गुरुदेव हमारा भला नहीं चाहते? (इस प्रश्न का उत्तर आपको कारण के साथ देना ही चाहिए।)

04. आप में से कितने श्रावक ऐसे है जो गुरुदेव के आडम्बर के विरोध में चलाए गए मिशन से जुड़े हुए है?
(आडम्बर पर बहुत ही जल्द मेरा एक लेख आपके समक्ष प्रस्तुत करूँगा, जिस पर अभी कार्य चल रहा है।)

अंत में मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करना चाहता हूँ कि अब भी अपने पास समय है। अभी तक समाज को बदला जा सकता है। गुरुदेव की आंखों के सामने समाज में कुछ अच्छे परिवर्तन हुए तो गुरुदेव को खुशी होगी और जहा गुरुदेव खुश हो गए, वहां उनके आशीर्वाद से ही हमारे वारे-न्यारे हो जाएंगे। बाकी खाली गुरुदेवों, तीर्थंकरों की जन्म जयंती या दीक्षा जयंती मात्र मना लेने से कुछ भी नहीं होने वाला। जब तक उनके दिखाए रास्ते पर हमारा समाज आगे नहीं बढ़ेगा, तब तक सब व्यर्थ है।

(आप में से किसी भी महानुभव को मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो मैं माफी चाहता हूँ। इस मुद्दे पर आपके विचारों का मैं सहर्ष स्वागत करता हूँ। आप अपने विचार मुझे मेरे व्हाट्सएप्प नंबर +91-9819715012 पर भेज सकते है।)

जय जिनेन्द्र! जैनम जयति शासनं!!

(आपसे सविनय नम्र निवेदन है कि आप इस मैसेज को अपने सभी जैन ग्रुप्स और लोगों को बिना किसी कांट-छाँट के भेजे, ताकि समाज इस मुद्दे पर विचार करके कुछ बदलाव ला सके। धन्यवाद!!)

No comments: