Saturday 11 June 2016

किस्म-किस्म के पति...

किसी को तहे दिल से चाहना, मिलन के अनगिनत सपने संजोना और फिर उस शख्स के साथ हर पल एक साथ बिताना.... यह खयाल ही इतना खूबसूरत होता है कि मन रोमांचित हो उठता है। लेकिन तब क्या किया जाये जब जीवनसाथी ऐसा अनजान व्यक्ति हो जिसके स्वभाव के बारे में आप कुछ ना जानती हों?

01.
पजेसिव:
यदि आपकी शादी इस तरह के व्यक्ति से हो जाये तो एक बार तो आप अपने भाग्य पर यकीं नहीं करेंगे कि इतना अच्छा पति मिला है, जो एक पल भी आपसे दूर नहीं रह सकता और पल-पल आपकी खबर रखता है। लेकिन इस तरह के लोग पजेसिव होते है। जो आपको अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय गुजारते नहीं देख सकते। इन्हें लगता है कि आपके लिए दुनिया में एक ही चीज जरुरी होनी चाहिए और वो है आपका पति। यहाँ तक कि आप अपने बच्चों के साथ समय गुजारें, यह भी इन्हें गवारा नहीं। यही नहीं, मायके मत जाओ, दोस्तों से मत मिलो, पल-पल का हिसाब दो जैसी कई बातों से भी आपको हमेशा दो-चार होना पड़ सकता है।

02.
अहमवादी:
इस तरह के लोग आत्मकेंद्रित होते है। इनकी नजर में ये दुनिया में सबसे बेहतर है। अपने आप को सर्वश्रेष्ठ समझने वाले ये लोग चाहते है कि लोग हमेशा इनके गुणों की तारीफ ही करते रहे। ऐसे लोग शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ तब तक तो बहुत खुश रहते है जब तक पत्नी इनकी तारीफ के पुल बांधती रहती है लेकिन ताउम्र तो पत्नी के लिए यह संभव नहीं कि अवगुणों को जानकर भी तारीफ करे। ऐसे में साथ ज़िन्दगी बिताना दूभर हो जाता है। ऐसे में पति को आपसे शिकायते होंगी और आपके लिए मुसीबत कि उनकी कमी पर कैसे खुश हुआ जाए?

03.
बॉडी बिल्डर:
इस तरह के लोग अपना ज्यादातर समय ज़िम में ही बिता देते है, अपनी मशल्स बनाने में। दुसरो के सामने अपने जिस्म की नुमाइस करने को ये मर्दानगी समझते है। हो सकता है कि शादी के बाद शुरू में आप खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करे। लेकिन कुछ दिनों बाद आप यह जानकर जरूर परेशान हो जाएँगी कि यह आदमी तो सबके सामने हीरो-गिरी दिखाने के लिए बात-बात पर किसी से भी लड़ाई-झगडे और मार-पिट पर उतारू हो जाता है। इससे पति के साथ-साथ आप भी लोगो में चर्चा का विषय बने बगैर नहीं रह पाएंगी।

04.
हिटलर:
इस तरह के व्यक्तियों से सावधान ही रहे। इनके घर में वही होता है जो ये चाहते है। ये उन लोगो में से है जो खुद कानून बनाते है और दुसरों को उनकी बात आँख मूंदकर मानना अनिवार्य है। इनसे शादी करके एक बार तो आप यह सोचकर खुश होंगी कि वाह! मेरा पति तो बहुत आत्मविश्वासी है और हर तरह के निर्णय लेने में सक्षम है। लेकिन आप पर गाज तो तब गिरेगी जब आपको यह पता चलेगा कि उसको आपकी पसंद या विचारो से कोई लेना-देना नहीं है। चाहे फिर बाहर रेस्टोरेंट में जाना हो, फ़िल्म जाना हो या किसी विषय पर सलाह-मशविरा लेना हो, ये आपसे पूछेंगे भी नहीं और आपको उनकी सब इच्छाए भी माननी होंगी। यहाँ तक कि आपके निर्णय भी ये स्वयं ही लेंगे। यानि आपका हेयर कैट कैसा होना चाहिए? कौन-से आउटफिट पहनने चाहिए और आपको क्या करना चाहिए? वगैरा वगैरा.....।

05.
ईर्ष्यालु:
इस तरह के व्यक्ति सोचते है कि वे आपकी ज़िन्दगी के पहले और आखरी व्यक्ति होने चाहिए। आपकी ज़िन्दगी से जुड़े हर व्यक्ति के साथ इनकी प्रतिस्पर्धा होगी। फिर चाहे वह आपकी माँ, बहन या दोस्त ही क्यों ना हो? किसी के प्रति आपके दिल में विशेष जगह हो तो ये बर्दास्त नहीं करेंगे। किसी भी पार्टी, समारोह या रिस्तेदार के घर जाते समय आपको उनका विशेष ख्याल रखना पड़ेगा वर्ना ये सोचेंगे कि आपको इनसे प्यार नहीं।

06.
बादशाही:
यदि आपकी शादी इस तरह के व्यक्ति से होगी तो आप समझेंगी कि आप दुनिया की सबसे खुशनसीब औरत है। इस तरह के व्यक्ति ज़िन्दगी का मजा लेते है, उसे भरपूर जीते है। इनके लिए ज़िन्दगी एक पार्टी की तरह है, जिसका ये भरपूर आनंद उठाते है। ये खुद तो बादशाह की तरह जीते ही है पर आपको भी किसी महारानी से कम नहीं समझते। लेकिन अब जिम्मेदारी की बात आएगी तो ये पीछे हट जायेंगे, क्योंकि ये भविष्य की परवाह नहीं करते। न तो ये ज़िन्दगी की योजना बनाते है, न ही भविष्य के लिए बचत करते है। शादी के बाद जब धीरे-धीरे रोमांस में कमी आएगी, तब आप महसूस करेंगी कि यह व्यक्ति तो केवल सपनो में जीता है। ज़िन्दगी की कड़वी हकीकत से तो इसका कोई वास्ता है ही नहीं।

07.
असुरक्षित:
इस तरह के व्यक्ति कभी खुद कोई निर्णय नहीं ले सकते। इनमें आत्मविश्वास की कमी होती है। हो सकता है कि आप शुरू में यह सोचकर बेहद खुश हो कि मेरा पति हर बात में मेरी राय लेता है, मेरे बगैर एक कदम भी नहीं चलता। लेकिन जब आपको यह पता लगेगा कि वह इतना सक्षम ही नहीं है कि स्वयं अपने निर्णय भी ले सके तो शायद आपको अच्छा ना लगे। ऐसे लोग परिपक्व नहीं होते और हमेशा अपनी माँ का पल्लू थामे रहते है। हर बात में ये अपनी माँ की राय लेना पसंद करते है।

08.
शक्की:
इस तरह के लोग किसी पर भी यकीन नहीं करते। इसी तरह अपने जीवनसाथी के प्रति भी इनके मन में भी कई तरह के संदेह होते है। जैसे: क्या वह सचमुच मुझे प्यार करती है? यदि करती है तो क्यों? कही मेरे आलावा किसी और से भी उसका अफेयर तो नहीं? ये अपने प्रति आपके प्यार को हमेशा आजमाते रहेंगे। इसके बावजूद भी आप पर और आपके व्यवहार पर नजर रखेंगे। आपके घर से बाहर जाते ही वह ये पता करते रहेंगे कि आप कहा है और किसके साथ है? हर पल वे आपके पीछे जासूसों की तरह लगे रहेंगे। हो सकता है पहले-पहले आप इसे अपने प्रति उनका असीम प्यार समझे, लेकिन बाद में आपको इस रिश्ते से घुटन महसूस होने लगेगी।

09.
संवेदनहीन:
ये ऐसे लोग हे जिन्हें दुसरो की भावनाओं से कोई मतलब ही नहीं होता। इन्हें इस बात से भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या सोचेगा? ये ज़िन्दगी को प्रेक्टिकल तरीके से देखते है। यदि आपकी कल्पना ऐसे पति की है जो आपको भावनात्मक रूप से सहारा दे सके, तो ऐसे व्यक्ति से दूर रहे। कोई बड़ी बात नहीं कि आपके बहुत बीमार होने के बावजूद वे आपसे यह उम्मीद करे कि आप लंच में उनके लिए क्या बना रही है? या किसी करीबी की मौत को भी बहुत ही सहज रूप से ले ले यह सोचकर कि यह तो शाश्वत सत्य है।

पर ये भी सच है......
ऐसा कोई इंसान नहीं है जो हर तरह से परफेक्ट हो। हर व्यक्ति में कोई-न-कोई कमी तो होती ही है, इसका मतलब ये नहीं कि वह जीवनसाथी बनने के लायक ही नहीं है। बेहतर होगा कि आप उनकी कमी का कारण जाने। उनकी कमी को दूर करना आपके हाथ में है। उनके परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिले, उनका सहयोग ले। उनके अतीत के बारे में जाने। फिर प्यार से उन्हें हैंडल करे। जरुरत हो तो कॉउंसलर की सहायता भी ली जा सकती है।

No comments: